मौलाना ने मदरसे के अंदर बच्चे से किया कुकर्म, बताने पर दी जान से मारने की धमकी

0
Advertisement
Maulana misbehaved with the child inside the madrasa

गबियाबाद। लोनी कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी के मदरसे में 12 वर्षीय बच्चे के साथ मौलाना ने कुकर्म किया है। वहीं, मौलाने ने बच्चे को किसी को बताने पर हत्या करने की धमकी दी हैं।

अरबी की तालीम लेने जाता था बच्चा

पीड़ित के परिवार के लोगों ने मौलाना के खिलाफ लोनी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपित मौलाना फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बागपत जिले के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने अपने बेटा का दाखिला लोनी के मदरसे में कराया था। बच्चा मदरसे में रहकर अरबी की तालीम ले रहा था।

Also Read -   बच्चो ने किया भण्डारा, मोहल्ले वासियो ने किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here