दिल्ली। मार्च के महीने में भी कई बदलाव होने जा रहे है। जिसका असर सीधा आम जनता की जेब पर पड़ेंगा। कभी लोग की जेब कटती है तो कभी राहत मिलती है। इस महीने मार्च में बैंक लोन महंगा कर सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी नए फीचर्स नजर आ सकते हैं। ट्रेन के टाइम-टेबल में बदलाव हो सकता है। आइए जानें कौन-से नए नियम लागू होने वाले हैं।
बैंक महंगा कर सकते हैं लोन
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में वृद्धि की है। जिसके बाद कई बैंकों ने MCLR दरों में इजाफा कर दिया है। जिसका सीधा असर लोन और ईएमआई पर पड़ेगा। लोन पर ब्याज दरें बढ़ सकती हैं। और ईएमआई का बोझ जनता को परेशान कर सकता है। कई बैंकों द्वारा निर्धारित की नई दरें 1 मार्च से लागू होने वाले हैं।
12 दिन बैंक रहेंगे बंद
आरबीआई द्वारा जारी किये कलेंडर के मुताबिक मार्च में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए बैंक संबंधित अपने सारे काम समय रहते ही निपटा लें।
Read More : मार्च महीने में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट देखने के लिए CLICK करें!
ट्रेन के नियमों में बदलाव
गर्मी के कारण रेलवे ट्रेनों के टाइम-टेबल में बदलाव कर सकता है। मार्च में नया शेड्यूल जारी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 मार्च से 10 हजार पैसेंजर ट्रेन और 5 हजार मालगाड़ियों का समय बदला जाएगा।
सोशल मीडिया से जुड़े बदलाव
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए केंद्र सरकार तीन शिकायत अपीलीय समितियाँ बनाने की घोषणा कर दी है। जिससे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर लगाम लगाई जाएगी। 1 मार्च से यह नियम लागू होने वाला है। इन समितियों के जरिए यूजर्स की शिकायतों को मात्र 30 दिनों में निपटाया जाएगा।
गैस सिलेंडर से जुड़े नियम
हर महीने की शुरुआत में एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में परिवर्तन होता है। अगले महीने घरेलू गैस सिलेंडरों के भाव में गिरावट का अंदाजा लगाया जा रहा है। वहीं 1 मार्च से गैस सिलेंडर बुकिंग के नियमों में अहम बदलाव हो सकता है।