कर्नाटक में दो टॉप ब्यूरोक्रेट की आपसी लड़ाई अब खुलकर सामने आ गई है। रविवार को आईपीएस अधिकारी डी रूपा मौदगिल (D. Roopa Moudgil) ने आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी (IAS Rohini Sindhuri) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
इसमें दावा किया गया है कि उन्होंने तीन पुरुष आईएएस अधिकारियों को ये तस्वीरें भेजीं थीं। रूपा ने शनिवार को सिंधुरी पर 19 आरोप लगाए थे। इसमें करप्शन के मामले भी थे। IAS सिंधुरी ने जवाब देते हुए कहा है कि वो (IPS) जानबूझकर बदनाम करने की साजिश रच रही है।
आईपीएस ऑफिसर डी रूपा मौदगिल और आईएएस ऑफिसर रोहिणी सिंधुरी ने एक दूसरे के खिलाफ भ्रष्टाचार और आईएएस अधिकारियों को निजी तस्वीरें भेजने के आरोप लगाए हैं। सिंधुरी ने रविवार को एक मीडिया बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि रूपा उनके खिलाफ झूठा और बदनाम करने वाला अभियान चला रही थीं और यही उनकी कार्यप्रणाली है। सिंधुरी ने कहा, ‘मैं भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत उनके खिलाफ केस दर्ज कराऊंगी। उन्होंने मुझे बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया से तस्वीरें और (मेरे) व्हाट्सएप स्टेटस के स्क्रीनशॉट इकट्ठा किए।
IAS अधिकारी ने दिया जवाब
IAS अधिकारी ने कहा कि उन्होंने (IPS D Roopa) आरोप लगाया है कि मैंने कुछ अधिकारियों को ये तस्वीरें भेजीं। अब मैं उनसे निवेदन करती हूं कि कृपया वो उन अधिकारियों के नामों का खुलासा करें जिनको मैंने ये तस्वीरें भेजी हों। इस मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि ये व्यक्तिगत मामला लगता है।
IPS डी रूपा ने लगाए आरोप
रविवार को IPS रूपा ने अपने फेसबुक पेज पर IAS सिंधुरी की सात तस्वीरें शेयर करते हुए आरोप लगाया कि सिंधुरी ने कथित तौर पर 2021 और 2022 में आईएएस अधिकारियों के साथ इन मेरी तस्वीरों को साझा किया। एक, दो नहीं बल्कि तीन पुरुष आईएएस अधिकारियों के साथ? एक दिन पहले उन्होंने कहा था, ‘ऑल इंडिया सर्विस कंडक्ट रूल्स के मुताबिक ऐसी तस्वीरें शेयर करना और इस तरह की बातचीत करना अपराध है।’
ಈ ಪಿಕ್ಸ್ ಈಗ ಯಾಕೆ ಹಾಕಿದ್ದೀರಿ ಅಂತ ಕೇಳುವವರಿಗೆ ಹೇಳುವುದು ಇಷ್ಟೇ. ಈ ಚಿತ್ರಗಳು ನನ್ನ ಕೈ ಸೇರಿದ್ದು ಕೇವಲ ಇತ್ತೀಚೆಗೆ. ವಿಷಯ ತಿಳಿದ ತಕ್ಷಣ…
Posted by D Roopa Moudgil on Sunday, February 19, 2023
जांच की मांग
रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए IPS रूपा ने अधिकारियों से निवेदन किया कि वो सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच करें। रूपा द्वारा उठाए गए मुद्दों में सिंधुरी के खिलाफ मैसूरु डीसी आवास भवन, जिले में उनके कार्यकाल के दौरान एक स्विमिंग पूल के निर्माण पर विभागीय जांच शुरू करने में देरी थी। उन्होंने कहा कि IAS अधिकारी डॉ रविशंकर को उनके खिलाफ प्रारंभिक जांच में मानदंडों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था, लेकिन अभी तक कोई विभागीय जांच नहीं हुई और न ही आगे कोई कार्रवाई की गई।