Cricket Fans ke liye buri khabar, IPL 2023 me Nahi khel Payenge Jasprit Bumrah

0
Advertisement
Cricket Fans ke liye buri khabar, IPL 2023 me Nahi khel Payenge Jasprit Bumrah

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।

उनकी पीठ की चोट पहले जितनी गंभीर दिख रही थी, अब वह उससे कई अधिक गंभीर हो रही है।

अब उम्मीद जताई जा रही है कि वह आगामी आईपीएल 2023 से भी बाहर हो सकते हैं।

इसके अलावा जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी खेलना मुश्किल है, जिसके लिए भारत क्वालीफाई होने के बेहद करीब है।

Also Read -   Elisa Donovan Dishes on ‘Clueless’ Super Bowl Ad, Alicia Reunion

(BCCI) से जुड़े सूत्रों ने संकेत दिए है कि लगभग पांच महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह लंबे अंतराल तक बाहर रह सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया की नजरें जसप्रीत बुमराह को अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप तक फिट करने की है, भले ही इसके लिए जसप्रीत बुमराह को एशिया कप को छोड़ना पड़ें।

Also Read -   'Glee' Cast: Where Are They Now?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here