केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA में बढ़ोतरी को लेकर हो गया फैसला! 1 मार्च से मिलेंगी इतनी सैलरी

0
Advertisement
images 19 2

दिल्ली। डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार जल्द ही बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है।

कहा जा रहा है कि सरकार होली से पहले ही सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। बताया जा रहा है कि 1 मार्च को मोदी कैबिनेट की बैठक होने वाली है, जिसमें इस संबंध में फैसला लिया जाएगा। बता दें कि इंडस्ट्री वर्कर्स की महंगाई को देखते हुए इस बार महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा किया जा सकता है।

आपको बता दें, केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढोतरी महंगाई को देखते हुए की जाती है। जितनी ज्यादा महंगाई, उतना ही डीए बढ़ता है। यह इंडस्ट्री वर्कर्स की खुदरा महंगाई (CPI-IW) होती है। इंडस्ट्री वर्कर्स की खुदरा महंगाई को देखते हुए इस बार डीए 4।23% बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। इस समय केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 38% है। 4 फीसदी के इजाफे के बाद यह 42% हो जाएगा।

Also Read -   बेटी ने माँ को उतारा मौत के घाट, फिर मार्बल कटर से किए पांच टुकड़े, ऐसे खुला राज

अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये महीना है, तो 38% डीए के हिसाब से वह 6,840 रुपए का महंगाई भत्ता पा रहा है। इस बार डीए में 4% बढ़ सकता है। 18,000 रुपए बेसिक सैलरी पर यह 720 रुपए बनेगा। इस तरह डीए में इजाफे के बाद 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को 7,560 रुपए महंगाई भत्ता मिलेगा।

Also Read -   नशे में धुत लड़की ने सुरक्षा गार्ड का पकड़ा कॉलर, पुलिस ने किया अरेस्ट, लड़की Video वायरल

जानिए सैलरी में बढ़ोतरी का गणित

मान लीजिए, किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए महीना है।
मौजूदा 38 फीसदी के हिसाब से मासिक महंगाई भत्ता: 18000 x 38 /100 = 6,840
मौजूदा 38 फीसदी के हिसाब से सालाना महंगाई भत्ता: 6,840 x 12= 82,080
डीए वृद्धि के बाद मासिक महंगाई भत्ता: 18000 x 42 / 100 = 7560
डीए वृद्धि के बाद सालाना महंगाई भत्ता: 7560x 12= 90,720

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here