Gold Silver Price: सोने चांदी के दाम में भारी इजाफा, जानें क्या हैं आज के नए भाव

0
Advertisement
gold 5

Gold Silver Price: रोजाना सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव हो रहा है। बजट 2023 (Union Budget 2023) पेश होने के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही थी की सराफा बाजार में तेजी आएगी।

ये आज देखने को भी मिला है 2 फरवरी 2023 (2 February 2023), दिन गुरुवार को सोने के दाम (Sone Ki Keemat) बढ़ें हैं। वहीं चांदी के भाव (Silver Price Hike) भी थोड़ी तेज हो गए हैं। ऐसे में आज आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जानें आज के बाजार भाव (bazar bhav)…

Also Read -   SBI के खाताधारकों की हुई बल्ले-बल्ले! आपकी बेटी है तो बैंक देगा पूरे 15 लाख रुपये, जानें कैसे?

सोने के दाम (Gold Price Today)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले, 208 रुपये ज्यादा बिकेगा।

कुछ इस तरह रहेंगे भाव..

  • 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,368 रुपये
  • 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 42,944 रुपये
  • 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,636 रुपये
  • 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,088 रुपये
Also Read -   Airtel के ग्राहकों के लिए बुरी खबर, अब 99 वाले रिचार्ज के लिए चुकाने पड़ेंगे 155 रुपये

चांदी के रेट (Silver Price Today)
चांदी के रेट (chandi ka bhav) की बात करें तो इसमें कल के मुकाबले आज 300 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है। इस कारण आज इसका बाजार भाव कुछ इस तरह रहेगा।

  • आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74.8 रुपये है।
  • आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,800 रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here