Advertisement
Flying Taxi: भारत में हवा में उड़ने वाली टैक्सी आ गई है। अक्सर महानगरों की सड़कों पर जब आप ट्रैफिक में फंस जाते है, तो कई बार ये ख्याल आता है कि काश आपकी कार या टैक्सी हवा में उड़ पाती हो।
आपको बता दें अब यह सिर्फ एक सोच नही रह गयी है बल्कि जल्द ही हकीकत में बदलने वाली है। चेन्नई की एक कम्पनी देश की पहली उड़ने वाली इलेक्ट्रिक टैक्सी को 2024 के अंत तक लाने की तैयारी में है। वीडियो में आइए जानते हैं हवा में उड़ने वाली कार की खासियत के बारे में बताएंगे।