बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से शादी की है। फिलहाल पुलिस ने आदिल को हिरासत में ले लिया हैं। आदिल के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने वाली कोई और नहीं बल्कि खुद उसकी पत्नी राखी सावंत हैं।
राखी सावंत ने बीती रात पुलिस से शिकायत की थी। पति आदिल ने घर की चाबी उससे छीनते हुए उसके साथ मारपीट की हैं। इस शिकायत के बाद ओशिवारा पुलिस एक्शन में आई और आदिल को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
बता दे की राखी ने पिछले महीने ही आदिल से निकाह का दावा किया था, लेकिन इसी बीच राखी ने बताया था की आदिल का परिवार उसे बहु के तौर पर स्वीकार नहीं कर रहा हैं, जिस वजह से आदिल भी उसे अपनी पत्नी नहीं मान रहा हैं। वायरल हुए एक वीडियों में राखी फुट-फूटकर रो रही थी।
इस ड्रामे को कुछ ही घंटे बीते थे की आदिल दुर्रानी और राखी फिर से कैमरे में साथ घुमते-फिरते नजर आये। पूछने पर राखी सावंत ने बताया की बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने उनके इस टूटते रिश्ते में दखल दी और आदिल को समझाया।
जिसके बाद उनका घर फिर से बस गया, वही अब एक बार फिर से राखी का फैमिली ड्रामा सामने आया हैं। राखी के मुताबिक़ आदिल का किसी और लड़की से अफेयर चल रहा हैं और इस वजह से वह उसे टॉर्चर करता रहता हैं।