लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को देखते हुए समूह क और ख यानी आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, पीपीएस समेत इस स्तर के अधिकारियों की छुट्टी को 12 फरवरी तक रद्द कर दी हैं। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की ओर से इस संबंध में सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश भेज दिया गया है।
राजधानी लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति से साथ देश दुनिया के उद्योगपतियों समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। इसलिए इनकी तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यह फैसला किया गया है।
ग्लोबल समिट से पूर्वांचल, बुंदेलखंड में बड़ा निवेश
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट यूपी की क्षेत्रीय औद्योगिक आर्थिक विषमता को दूर करने में अहम भूमिका निभाने जा रहा है। समिट से पहले आए 23 लाख करोड़ के देशी विदेशी निवेश प्रस्तावों में सबसे बड़ा हिस्सा मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर का ही है।