बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बॉयफ्रेंड फहाद अहमद से की कोर्ट मैरिज

0
Advertisement
Swara Bhasker Marriage First Photo

Swara Bhasker Marriage First Photo: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शादी कर ली है। एक्ट्रेस ने पॉलिटिकल एक्टिविस्ट फहद अहमद संग कोर्ट मैरिज की है। एक्टर्स स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो और शेयर की है, जिसमें उनके हाथों पर रची मेहंदी नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमे इनकी लव स्टारी की शुरुआत कैसे हुई यह बताया है।

Also Read -   पूनम पांडे ने बेहद ही बोल्ड अंदाज में फैंस पर बरपाया कहर, देखकर यूज़र्स कर रहे कमेंट्स

स्वरा ने शेयर किया वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वरा और फहद की लव स्टोरी की शुरुआत प्रोटेस्ट से हुई। इसका जिक्र करते हुए स्वरा ने वीडियो में यह भी बताया है कि दोनों की पहली सेल्फी भी प्रोटेस्ट के दौरान ही ली गई थी। इसके बाद फहद ने अपनी बहन की शादी में स्वरा को इनवाइट किया था।

Also Read -   Nia Sharma Nude Video: समंदर किनारे निया शर्मा ने किया बवाल, सोशल मीडिया पर खटक गई ये एक बात!
Swara Bhasker Marriage First Photo

जिसका जवाब देते हुए स्वरा ने ट्विटर पर लिखा था कि मैं मजबूर हूं, शूटिंग से निकल नहीं पाऊंगी, इस बार माफ करना दोस्त, कसम है, तुम्हारी शादी में जरूर आऊंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here