Bageshwar Dham: छतरपुर। एक युवक के हाथ में पिस्टल लेकर शादी समारोह में लोगों को धमकाने और मारपीट को वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में बार-बार बागेश्वर धाम का उल्लेख भी है। कुछ लोगों का आरोप है कि पिस्टल लेकर नजर आ रहा युवक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शालिगराम गर्ग है। हालांकि, इस संबंध में धाम की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
एसडीओपी शशांक जैन ने वीडियो की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है। इंटरनेट मीडिया पर शनिवार देर रात रामआसरे अहिरवार ऋषि ने एक वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर शादी समारोह में कुछ लोगों से मारपीट कर रहा है। साथ ही धमकी दे रहा है।
वीडियो 11 फरवरी की रात में अहिरवार समाज के व्यक्ति के घर शादी समारोह के दौरान का है। वायरल वीडियो में दिख रहे युवक से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर का नाम जुड़ने से पुलिस की ओर से टीम गठित कर जांच करने की बात कही गई है।
बताया जाता है कि इस समय बागेश्वर धाम में चल रहे सामूहिक विवाह समारोह में ही शादी कराने को लेकर अहिरवार परिवार पर दबाव बनाया जा रहा था। इसी को लेकर विवाद हुआ है।