बाबा वेंगा ने 2023 को लेकर की दिल दहलाने वाली भविष्यवाणियां, जिनमे से कई हुई सच साबित, आइए जानें!

0
Advertisement

ऑनलाइन डेस्क। बाबा वेंगा का नाम तो अपने सुना ही होगा। क्योंकि बाबा वेंगा ने सालों पहले ही ऐसी कई भविष्यवाणियां की थीं, जो अब सच साबित हुई हैं। ऐसी ही कुछ भविष्यवाणी बाबा वेंगा ने इस साल यानी 2023 के लिए की हैं।

बाबा वेंगा

दरअसल, बुल्गारिया में एक फकीर महिला रहती थी। जिनकी आंखें बिल्कुल खराब थी और वो जरा सा भी नहीं देख सकती थीं। लोग उन्हें बाबा वेंगा के नाम से बुलाया करते थे।

बाबा वेंगा आंखों से भले ही नहीं देख पाती थीं, लेकिन वह भविष्य में जाकर होने वाली सभी घटनाओं के बारे में जान लेती थी। उन्होंने जितनी भी भविष्यवाणियां की हैं, उनमें से ज्यादातर बाते सच साबित हुई हैं। बाबा वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था और 12 साल की उम्र में ही उनकी आंखों की रोशनी चली गई। जानकारी के मुताबिक, उनकी 85 प्रतिशत भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं, लेकिन उनके कई दावे गलत भी साबित हुए है।

बाबा वेंगा का 1996 में हुआ था निधन

11 अगस्त 1996 को बाबा वेंगा इस दुनिया को अलविदा कह गईं थी। मरने से पहले इन्होंने दुनिया के ख़त्म होने से लेकर युद्ध और प्रलय तक की कई भविष्यवाणियां की थी। साल 2023 को लेकर इन्होंने जो भविष्यवाणियां की, उनसे लोग चिंता में पड़ सकते हैं।

Also Read -   एक बीबी ऐसी भी: पति का मर्डर कर उसकी लंबी उम्र के लिए रखा व्रत, लाश पर विस्तर बिछाकर खाती थी खीर-पूड़ी

बाबा वेंगा की 2023 को लेकर भविष्यवाणियां

कृतिम प्रजनन (Artificial Insemination)

बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। क्योंकि उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि मानव प्रजनन एक कृतिम प्रक्रिया बन जायेगी, लैब में कृतिम गर्भाशय से बच्चे पैदा किये जाएंगे, जो साल 2023 तक संभव हो जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा था कि ये बात भी सिर्फ नेता ही तय करेंगे कि किस तरह के लोग इस दुनिया में पैदा हों।

जैविक हथियारों का होगा प्रयोग

इसके अलावा साल 2023 में डॉक्टर, इंसानों पर कई प्रयोग करेंगे। जिसकी वजह से हजारों लोग मारे जाएंगे। इसके अलावा एक बड़ा देश लोगों पर जैविक हथियारों से रिसर्च करेगा। बाबा वेंगा के मुताबिक, लोगों में हैजा, टाउन प्लेग जैसी बीमारियों को लोगों में इंजेक्ट किया जाएगा।

आएगा सौर तूफान

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2023 में एक सौर तूफ़ान आएगा। ऐसा तूफ़ान दुनिया ने पहले कभी नहीं देखा होगा। ये तूफ़ान पृथ्वी की चुम्बकीय ढाल को बहुत नुकन पहुचाएगा और सेटेलाइट्स को तबाह कर देगा। जिससे सबकुछ तहस नहस हो जाएगा।

Also Read -   गर्ल्स PG में अंधेरा होते ही आपत्तिजनक हालत में होती थी लड़कियां, ऐसी हालत में मिली पुलिस ने भी बंद की आंखे

एलियंस करेंगे हमला

इसके अलावा बाबा वेंगा ने अपनी एक भविष्यवाणी में कहा था कि साल 2023 में पृथ्वी पांचवें डायमेंशन (आयाम) में चली जायेगी. इसके बाद एलियंस पृथ्वी पर हमला करेंगे। इस हमले के दौरान तीन दिन और तीन रात बिजली का उपयोग नहीं किया जाएगा। हर तरफ अंधेरा ही अंधेरा हो जाएगा। इस दौरान न तो चांद दिखेगा और न ही तारे, यहां तक की पृथ्वी की पूरी आबादी में से महज 10 हजार लोग ही जिन्दा बच पाएंगे।

पैदा हो जाएगा जहरीले बादल का खतरा

बाबा वेंगा के मुताबिक, नुक्लिएर पावर प्लांट में एक बड़ा विस्फोट होगा। जिसके बाद जहरीले बादल एशिया के कुछ हिस्स्सों में छा जाएंगे। विशेष रूप से चीन के आसमान पर ये जहरीले बादल मंडराएंगे। जिससे दुनियाभर में खतरनाक बीमारियां पैदा हो जाएंगी।

ऐसा कहा जाता है कि बाबा वेंगा की इन भविष्यवाणियों को कहीं लिखा नहीं गया है। बल्कि उन्होंने इन घटनाओं के बारे में अपने अनुयायियों को बताया था। बाबा वेंगा की मौत 1996 में हो गई थी। लेकिन मौत से पहले ही वे सन् 5079 तक की भविष्यवाणी कर चुकी थीं। क्योंकि उनके मुताबिक सन् 5079 में दुनिया का अंत हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here