42 साल में भी अभिनेत्री Shweta Tiwari है काफी फिट, यहां जानिए फिटनेस का राज

0
Advertisement
Shweta Tiwari

बॉलीवुड। फैंस को इस बात का विश्वास नहीं हो रहा है कि बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अब 42 साल की हो गई हैं। श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी 22 साल की हैं। कई बार लोग उन्हें पलक की बड़ी बहन समझ लेते हैं। आइए, जानते हैं कि श्वेता ने किस डाइट प्लान के साथ खुद को इतना फिट रखा है।

आपके शरीर को हाइड्रेशन की जरूरत है, जिससे आपकी त्वचा लंबे समय तक जवां दिखती है। श्वेता नाश्ते में ब्राउन ब्रेड, अंडे और एक कप चाय लेती हैं।

Also Read -   Malaika Arora ने बैकलेस ड्रेस अर्जुन कपूर के साथ मारी एंट्री, देखकर दिए पोज
Shweta Tiwari

श्वेता हल्का लंच लेती हैं, जिसमें परांठा, कुछ पनीर भुर्जी और दही शामिल होता है। वह इसके साथ सलाद पसंद करती हैं, जिसमें लेट्यूस, पालक, टमाटर और ककड़ी शामिल रहते हैं। श्वेता तिवारी का डिनर प्रोटीन से भरपूर होता है, जो आमतौर पर चिकन या मछली से आता है, जिसे सलाद के साथ परोसा जाता है।

Shweta Tiwari

बेहद पसंद श्वेता को घी इतना पसंद है कि वह रोजाना इसे अपने खाने के साथ लेती हैं। घी विटामिन ए और शॉर्ट-चेन फैटी एसिड से भरपूर होता है।

Also Read -   Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने स्टेज पर मचकाई कमरिया, जबरदस्त मूव्स देखकर दीवाने हुए लोग

फाइबर डाइट श्वेता अपनी डाइट में कार्ब्स और प्रोटीन रखती हैं। हेल्दी तरीके से वजन कम करने के लिए, उन्होंने दाल, ब्राउन राइस और विटामिन-सी से भरपूर फलों को शामिल किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here