65 साल के बुजुर्ग ने 24 साल की लड़की से की शादी, अपनी शादी में लगाये जमकर ठुमके

0
Advertisement
65 साल के बुजुर्ग ने 24 साल की लड़की से की शादी, अपनी शादी में लगाये जमकर ठुमके

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां 6 बेटियों के पिता ने 24 साल की लड़की से शादी की हैं। इतना ही नहीं बुजुर्ग ने अपनी शादी में जमकर ठुमके भी लगाए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामला जामिन हुसैनपुर गांव का है। जहां 6 बेटियों के पिता व नाती, नवासे और दामाद वाले 65 साल के बुजुर्ग ने अपनी उम्र से 41 साल छोटी लड़की के साथ धूमधाम से शादी की। बुजुर्ग नकछेद यादव ने अपनी बारात में जमकर डांस भी किया। रविवार को हुई यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Also Read -   सोनाक्षी सिन्हा का छलका दर्द, बोली हर कोई लगा रहा था ग़लत जगह हाथ, वही सुनकर आंसू छलक पड़े

दुल्हन नंदनी की उम्र नकछेद की बेटी के बराबर है। उन्होंने अपनी दूसरी शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ रुदौली क्षेत्र में पड़ने वाले कामाख्या देवी मंदिर में की। इस शादी में करीब 50 बाराती और घराती भी शामिल हुए।

जानकारी के मुताबिक नकछेद की पहली पत्नी की मौत के बाद अकेला हो गया था। जिसके चलते उन्होंने परिवार की सहमति से दूसरी शादी करने का फैसला लिया। नकछेद अपनी दूसरी पत्नी नंदनी से दूसरी शादी कर बेहद खुश हैं। उसके सभी बच्चों की शादी हो चुकी हैं। यह शादी पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Also Read -   अगर आपके पास है एक रुपये का ये वाला सिक्का, तो आप बन जाएंगे लखपति, जानिए कैसे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here