लखनऊ। यूपी के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। लगातार बढ़ती ठंड, शीतलहर और कोहरे के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शीतकालीन अवकाश की अवधि को बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में अलग अलग जिलों के जिलाधिकारियों ने आदेश जारी कर दिए है।
राजधानी लखनऊ में भी 12वीं तक के सभी बोर्ड्स के स्कूल को 7 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी किया गया है। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने शीत लहर और बढ़ते घने कोहरे को देखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूलों में 4 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश लखनऊ के सभी बोर्ड्स के स्कूल सरकारी, गैर सरकारी और प्राइवेट स्कूल पर लागू होगा।