Viral Video: सपना चौधरी के गाने पर भाभी ने ढाया कहर, घर की छत पर ठुमकों से बढ़ाया पारा

0
Advertisement
Bhabhi Dance

Viral Video: सपना चौधरी को देश मे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सपना चौधरी के सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो शेयर किए जाते हैं। इनमें ज्यादातर डांस के वीडियो होते हैं और उनमें भी हरियाणवी गानों का क्रेज बहुत बढ़ा हुआ है।

अब एक और वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है। इसमें एक भाभी ने कहर ढाया हुआ है। सलवार सूट पहनकर घर की छत पर देसी डांस करने वाली इन भाभी ने सपना के जैसा ही डांस किया। वायरल हो रही भाभी जिस गाने पर डांस कर रही है, वह भी सपना का ही फेमस गाना है। भाभी ने उछल-उछल ठुमके लगाकर समां बांध दिया। ऐसी ही दीवानगी इन भाभी में भी देखने को मिली, जहां वह सपना चौधरी की तरह फुल एनर्जी से ताबड़तोड़ डांस करती दिखीं।

Also Read -   लिव इन रिलेशनशिप मे इस वजह से आ सकती है कड़वाहट, भूलकर भी न करे यह गलतियां

भाभी के डांस में सब मशगूल

भाभी का जो वीडियो बना है वो घर की छत का है। हरे कलर के कपड़ों में भाभी ने सपना के जैसे ठुमकों से लोगों का दिल जीत लिया। भाभी एक दम नई नवेली दुल्हन की तरह ही लगती हैं। इन देसी भाभी ने मशहूर गाने ‘गजबन पानी ने चाल्ली’ पर अपने हॉट मूव्स फ्लॉन्ट किए।

Also Read -   यहां दूसरे की पत्नी को चुराकर पुरुष बनाते है संबंध, तो इस जगह पर बूढ़ी महिलाएं नौजवान के साथ करती है SEX

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here