कर्नाटक में एक दलित महिला के साथ एक मंदिर के अंदर मारपीट की गई है। पुलिस इस मामले में जांच करने में जुटी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिख रहा है कि मंदिर के गर्भगृह में महिला समेत पांच लोग हैं। इसी में से एक शख्स पहले महिला से बहस करता दिखता है, फिर से बाल से पकड़ खींचते हुए ले मंदिर के बाहर ले जाने की कोशिश करता है। महिला विरोध करती है, जिसके बाद वो उसे मंदिर के फर्श पर पटक देता है। उसे लात और हाथ से जमकर पीटता भी है। इस दौरान वहां खड़े पुजारी और अन्य शख्स चुपचाप इस घटना को देखते रहते हैं। महिला विरोध करती है, मंदिर के अंदर फिर से घुसती है और आरोपी शख्स उसे फिर मारकर, घसीटते हुए मंदिर के बाहर फेंक देता है।
क्या है कहानी
दावा है कि यह घटना तब हुई जब महिला ने दावा किया कि उसकी शादी मंदिर में भगवान से हुई थी और वह भगवान की मूर्ति के बगल में बैठना चाहती है। बार-बार उसे वहां से हटने के लिए कहा गया, लेकिन वो नहीं हटी। जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई।