UP Weather Forecast : मौसम विभाग ने यूपी में अगले दो दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुधवार से ही मौसम का मिजाज एकदम बिगड़ा हुआ है। दिनभर रूक-रूककर बारिश होती रही।
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दो दिनों में बारिश की रफ्तार और इसका दायरा बढ़ सकता है। इसे लेकर चेतावनी जारी की गई है। कुछ जिलों में बारिश के साथ- साथ ओलावृष्टि के भी आसार हैं। इनमें कानपुर देहात, कानपुर नगर, कन्नौज, बहराइच, एटा, मैनपुरी, कासगंज, ओरैया, शाहजहांपुर, बदायूं, फरूर्खाबाद, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी और आसापास के इलाके शामिल हैं। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में 26 जनवरी तक बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है।