बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म कुछ कुछ होता है, में शाहरुख खान की बेटी अंजलि का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सना सईद को लेकर एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है।
रिपोर्ट्स की मानें तो सना ने अपने अंग्रेज ब्वॉयफ्रेंड साबा वॉनर के साथ सगाई कर ली है। सना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ बेहद रोमांटिक नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि साबा वॉनर घुटनों पर बैठकर सना को प्रपोज कर रहे हैं और इंगेजमेंट रिंग पहना रहे हैं। वीडियो में देख सकते है कि जैसे ही साबा, सना को प्रपोज करते हैं तो वह शॉक्ड रह जाती है। नीचे देखें सना सईद और साबा वॉनर की कुछ रोमांटिक फोटोज…
बता दें कि न्यू ईयर के मौके पर सना सईद को उनके ब्वॉयफ्रेंड ने प्रपोज किया और रिंग पहनाई। सना ने एक वीडियो शेयर कर गुड न्यूज को सबके साथ शेयर किया।
सना सईद ने वीडियो शेयर कर कुछ खास नहीं लिखा, लेकिन उन्होंने दिल, रिंग और लव फेस वाले इमोजी पोस्ट किए हैं। उनकी पोस्ट पर सेलेब्स के साथ फैन्स कमेंट्स कर बधाई दे रहे हैं।
वीडियो में सना सईद बेहद खुश नजर आ रही है। उन्होंने इस मौके पर ब्लैक गाउन और थाई हाई बूट्स कैरी कर रखे हैं। वहीं उनके मंगेतर साबा वॉनर ने भी ब्लैक आउटफिट पहन रखी है।
वीडियो में सना सईद अपनी डायमंड इंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं। उन्होंने मंगेतर साबा के साथ कई रोमांटिक पोज दिए। आपको बता दें कि साबा एक हॉलीवुड साउंड डिजाइनर हैं।
आपको बता दें कि साबा वॉनर लॉस एंजेलिस में रहते हैं। साबा अक्सर सना के साथ अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं। उनका इंस्टाग्राम सना के साथ वाली फोटोज से भरा पड़ा है।
बात सना सईद के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं है। कुछ कुछ होता है के बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया। वहीं, वह करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में भी नजर आई थी।