लखनऊ। यूपी समेत उत्तर भारत के राज्यों में अभी मौसम काफी ठंडा बना हुआ हैं। सर्दी से बचने के लिए लोग दिन में भी गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।
इसी बीच अब लखनऊ जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिला प्रशासने ने आठवीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी है। अब 14 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश रहेगा। कक्षा नौवीं से 12वीं तक जिन बच्चों की प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल की परीक्षा नहीं है, उनकी केवल आनलाइन कक्षाएं चलेंगी।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी स्कूलों को आदेश जारी करते हुए कहा कि अगर आनलाइन पढ़ाने की व्यवस्था नहीं है तो ऐसे बच्चों को भी स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी जिनके प्री बोर्ड और प्रैक्टिकल परीक्षा है, केवल उनके लिए स्कूल खुलेगा। स्कूलों में प्रयोगात्मक और प्री बोर्ड परीक्षा के दौरान ठंड को देखते हुए पर्याप्त प्रबंध करने के लिए भी कहा गया है, जिससे बच्चों को ठंड न लगे। इसमें हर कक्षा में हीटर का प्रयोग करने के लिए कहा गया है।