दिल्ली। हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने कमरतोड़ डांस कर ऐसी पहचान बनाई जो हर किसी के लिए किसी मील के पत्थर से कम नहीं है। इन डांसरों को फैंस का खूब प्यार भी मिलता है। सपना की लोकप्रियता किसी बॉलीवुड सेलेब्स से कम भी नहीं है, जिन्हें देखने को को लाखों फैंस की भीड़ इकट्ठा होती है।
इस बीच सपना का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिन्हें फैंस का खूब सपोर्ट मिल रहा है। इस वीडियो में सपना अपने ही हरियाणवी गाने पानी छलके पर मस्त लटके झटके लगा रही हैं। इस गाने को आवाज दी है मनीषा शर्मा ने, गाने के बोल नवीन विष्णु बाबा के हैं। वीडियो में सपना हरे रंग के सूट में एकदम बवाल लग रही हैं, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है।