Samsung Galaxy F04 : सैमसंग ने भारत में अपना एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फोन के हाइलाइट फीचर्स में मीडियाटेक P35 प्रोसेसर और 6.5-इंच की एचडी + डिस्प्ले शामिल है।
फोन की डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सेल है। मीडियाटेक पी35 चिप अंदर मीडियाटेक की एक एंट्री-लेवल पेशकश है, जिसे 12 एनएम प्रोसेस नोड पर बनाया गया है और इसे पावर वीआर जीई8320 जीपीयू के साथ पेयर किया गया है। फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है। हालांकि सैमसंग ने चार्जिंग स्पीड का खुलासा नहीं किया है।
शानदार है कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एक डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 12 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सेल का शूटर दिया गया है। स्मार्टफोन का निर्माण प्लास्टिक बैक और प्लास्टिक फ्रेम के साथ सेगमेंट में अन्य फोन के जैसा दिखता है। हालांकि सैमसंग ने फोन के रियर को “स्टाइलिश ग्लॉस डिजाइन” के रूप में पेश किया है। सामने की तरफ उचित साइज के बेज़ेल्स हैं।
कितनी है कीमत
सैमसंग गैलेक्सी एफ04 केवल एक स्टोरेज वैरिएंट में मिलेगा, जो कि 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज में आएगा। इसकी कीमत 7,499 रुपये रखी गयी है।