कानपुर। सास- बहू की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल यहां एक सास ने अपनी बहू की पिटाई कर दी। इस घटना में महिला का उसकी बेटी ने भी दिया। मारपीट की इस वारदात का वीडियो मौके पर मौजूद एक शख्स ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बहू को सास और ननद ने मिलकर पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बहू को छत से नीचे फेंकने का प्रयास
जानकारी के अनुसार, बहू की पिटाई का ये मामला कानपुर में चकेरी थाना के कोयला नगर इलाके का है। आरोप है कि पिटाई के बाद बहू को छत से फेंकने का प्रयास भी किया गया। मारपीट के वक्त सभी लोग छत पर ही मौजूद थे।
सास-ननद ने बहू को पीटा
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बहू को उसकी सास और ननद पीट रही हैं। हालांकि, मौके पर मौजूद बाकी लोग छुड़ाने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान एक महिला कुर्सी भी फेंक देती है। वीडियो में सास और बहू एक-दूसरे पर चिल्लाती हुई नजर आ रही हैं।
वायरल हुआ पिटाई का वीडियो
गौरतलब है कि सास-बहू में मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भले ही वायरल हो रहा है। लेकिन, अभी तक इस मामले में पुलिस के पास शिकायत की खबर नहीं मिली है।