Khatu Shyam Mandir Darshan : खाटूश्याम बाबा मंदिर में दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग के साथ ही उम्र को लेकर भी इस बार कुछ नए नियम बना दिये गये हैं। श्याम बाबा के दर्शन के लिए भक्तों को बस कुछ और दिन का इंतजार करना है। क्योंकि मंदिर के कपाट खुलने की डेट फाइनल हो गयी है।
जब श्याम बाबा का मंदिर खुलेगा तो भक्तों को दर्शन करने के लिए पहले से ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। अब खाटू श्याम बाबा के दर्शन बिना बुकिंग के संभव नहीं है। साथ ही नए नियम के तहत कोरोना को देखते हुए 10 साल से छोटे और 60 साल से अधिक की उम्र वालों के लिए बुकिंग नहीं की जाएगी।
बता दें कि देश समेत दुनियाभर से कई भक्त खाटू श्याम (Khatu Shyam) के दर्शन का आनंद लेने के लिए राजस्थान (Rajasthan) के खाटू श्याम मंदिर में साल भर आते हैं। इस दौरान उन्हें काफी देर तक दर्शन के लिए लाइनों में लगा रहता पड़ता है। भक्तों की परेशानी को कम करने के लिए shrishyamdarshan.in वेबसाइट शुरू की गई है।
खरमास/मलमास के बाद मंदिर खुलेगा
खाटू श्याम जी के मंदिर को भक्तों के लिए 15 जनवरी के बाद तब खोला जाएगा, जब खुद डीएम अमित यादव तैयारी को हरी झंडी दे देंगे। तब तक आप ऑनलाइन बुकिंग कर बाबा के दर्शन का समय बुक करा सकते हैं।