India Post GDS Recruitment 2023 : डाक विभाग ने निकाली 40,889 पदों पर नौकरियां, आवेदन की प्रक्रिया शुरू

0
Advertisement
India Post GDS Recruitment 2023 : डाक विभाग ने निकाली 40,889 पदों पर नौकरियां, आवेदन की प्रक्रिया शुरू

India Post GDS Recruitment 2023 : भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

उम्मीदवार डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करें।

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए GDS (शाखा पोस्टमास्टर (BPM)/सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM)/डाक सेवक) के 40889 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती को विभिन्न राज्यों के लिए निकाला गया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 27 जनवरी से शुरू होकर 16 फरवरी 2023 तक चलेगी। उम्मीदवार ध्यान रखें कि सिर्फ नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा।

Also Read -   Constable Recruitment 2023: बीएसएफ में निकलीं 1284 पदों पर भर्तियां

शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा (Educational Qualification and Age Limit)

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी बोर्ड से बस 10वीं परीक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी को कंप्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए। आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की सीमा में OBC के अभ्यर्थी को 3 साल और SC/ST के अभ्यर्थी को 5 साल की छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क (Application fee)

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं महिला / ट्रांस-महिला और सभी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को शुल्क में छूट दी गई है। आवेदकों का चयन मेरिट के जरिए किया जाएगा। वहीं मेरिट शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की जाएगी।

Also Read -   यूपी में निकली बीसी सखी की भर्ती, 10वीं पास महिलाओं के लिए 3000 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

How to Apply India Post GDS

सबसे पहले अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा।

इसके बाद होम पेज पर दिए गए Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।

उसके बाद यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।

फिर शैक्षणिक आदि सभी दस्तावेज को अपलोड करें।

इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here