Weather Update: भारतीय मौसम विभाग ने भीषण से बहुत भीषण ठंड और कोहरे की स्थिति को लेकर आगाह करते हुए कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया आदेश
शीतलहर की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश में 14 जनवरी तक सभी बोर्डों के कक्षा 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे। जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी और प्रशासनों की ओर से जारी आदेशों के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगी। इस दौरान प्रशासन की ओर से स्कूलों का निरीक्षक भी किया जाएगा। राज्य भर के सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय भी 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।
इन जिलों के जारी हुई चेतावनी
जानकारी के मुताबिक सहारनपुर, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, एटा, औरैया, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा और आसपास के जिले रविवार तक कड़ाके की ठंड की चपेट में रहेंगे।