दिल्ली। नया साल शुरू होने के साथ ही तमिलनाडु के सरकारी कर्मचारियों के साथ ही मंदिरों के स्थायी कर्मचारियों की मौज आ गई है। पिछले दिनों राज्य सरकार ने सूबे में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया था। इसके बाद अब मंदिर कर्मचारियों का डीए बढ़ाने का ऐलान किया है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हिंदू धार्मिक एवं धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के अंतर्गत मंदिरों के स्थायी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश दिया है।
1 जनवरी, 2023 से प्रभावी होगा बढ़ा हुआ डीए
सरकार की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मंदिर कर्मचारियों का भत्ता 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया गया है। बढ़ा हुआ भत्ता 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी किया गया है। मंदिर कर्मचारियों की बढ़ी हुई सैलरी फरवरी में आने की उम्मीद है। सरकार की तरफ से लिए गए इस फैसले से करीब 10,000 स्थायी कर्मियों को फायदा मिलेगा। इससे सरकार पर सालाना सात करोड़ रुपये बोझ पड़ेगा।