टीवी की ड्रामा क्वीन एकता कपूर बीती शाम एक इवेंट में पहुंची। इस दौरान की उनकी कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि एकता कार से उतरते ही अपनी ड्रेस एडजस्ट कर रही है, इसके बाद कैमरामैन को पोज देते वक्त भी वह अपने कपड़ों को ठीक करती नजर आ रही हैं।
इस दौरान उन्होंने पतली डोरी पर टिकी बटिक प्रिंट की गाउन कैरी कर रखी है। उनकी इस ड्रेस और उनके ओवरऑल पॉश्चर का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
इसी तरह अन्य भी उनपर भद्दे और गंदे कमेंट्स कर रहे हैं। नीचे देखें एकता कपूर की फोटोज और पढ़ें लोगों द्वारा किए गए भद्दे कमेंट्स।
एकता कपूर को एक शख्स ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- इतने पैसे का क्या फायदा जब आपको कपड़े पहनने की तमीज ही ना हो।