दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार दोपहर ढाई बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। ये झटके काफी देर तक महसूस किए गए। दिल्ली के अलावा ये कंपन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई इलाकों में महसूस किया गया। इस भूकंप के चलते फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल के कलिका में बताया गया है। इसका एपिसेंटर जमीन की सतह के 10 किलोमीटर अंदर था। 5.8 की तीव्रता वाले इस भूकंप के झटके तकरीबन 30 सेकंड तक नेपाल के अलावा भारत के कई शहरों में महसूस हुए हैं। इस भूकंप के चलते राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के कई शहरों में कंपन हुआ, उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Also Read - विधवा का बलात्कार और हत्या करने वाले को सुप्रीम कोर्ट ने दिया जीवनदान, हटाई फाँसी की सजा