दिल्ली के कंझावला इलाके में शनिवार देर रात कार से स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारने के बाद युवती की लाश को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि युवती बलेनो कार के नीचे फंसी थी और कार सवार युवक उसे 12 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक कार में घसीटते हुए ले गए। आरोपी युवक नए साल की पार्टी मनाकर वापस लौट रहे थे। यह हत्या है या हादसा फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हादसे के वक्त उन्हें यह नहीं पता था कि युवती का शव उनकी कार के नीच फंसा हुआ है, बाद में जब उन्हें इसका पता चला तो वे डर गए और शव को कार से हटाने के बाद फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, कंझावला थाने (रोहिणी जिला) में रविवार सुबह तीन बजकर 24 मिनट पर सूचना मिली कि कुतुबगढ़ इलाके की ओर जा रही एक कार से एक शव बंधा हुआ है। पुलिस तुरंत एक्शन में आई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेज दिया।