विवादों के बाद चर्चा में आए बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री दो फरवरी को प्रयागराज के मेजा स्थित जेवनिया के कुंवर पट्टी आएंगे। यहां आयोजित कार्यक्रम में वो दोपहर बारह से तीन बजे तक रामचरित मानस की महिमा बखान के साथ जनहित में अर्जी लगाऐंगे।
मां शीतला कृपा महोत्सव के पांच दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शुक्रवार को सिविल लाइन स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में आयोजक इन्द्रदेव शुक्ला उर्फ राजू भैया ने बताया कि पांच दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ 29 जनवरी को होगा।
इसमें कलश यात्रा निकाली जाएगी 31 को भजन संध्या कार्यक्रम में सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव निरहुआ और कल्पना पटवारी अपने भजनों की प्रस्तुति देंगी। एक फरवरी को यज्ञ और अनुष्ठान होगा। उन्होंने यह भी बताया कि उनके आगमन को लेकर प्रशासन से भी मंजूरी मिल चुकी है।