पति की मौत के बाद बहू ने ससुर से की शादी, इलाके में चर्चा का विषय बनी शादी

0
Advertisement
n4657052121674786475125e4d53da744452eba949427382219912881f070ecb906d81e62772f89eef2a6de

गोरखपुर। प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां रहने वाले एक 70 साल के बुजुर्ग ने अपनी 28 साल की बहू के साथ शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि बहू से शादी करने वाला बुजुर्ग इलाके के थाने में चौकीदार का काम करता है। अब पूरे इलाके में इस शादी की चर्चा जोरों पर है।

Also Read -   UP: दुष्कर्म के आरोपी को शादी की शर्त पर मिली जमानत, हाइकोर्ट ने कहा- पीड़िता और जन्मी बच्ची को दे ये अधिकार

मिली जानकारी के अनुसार मामला बड़हलगंज थाने के छपिया उमराव गांव का है, जहां रहने वाले 70 साल के कैलाश यादव ने अपनी बहू के साथ मंदिर में शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि युवती की उम्र महज 28 साल है। बता दें कि कैलाश की पत्नी की मौत 12 साल पहले हो गई थी।

वहीं, कैलाश के तीसरे बेटे की मौत चार साल पहले हो गई थी, जिसके बाद कैलाश ने उसकी शादी पास ही के गांव के एक युवक से करा दी थी। लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद कैलाश की बहू वापस आ गई और अपने पहले वाले ससुराल में रहने लगी। इस बीच हाल ही में कैलाश ने अपनी बहू से मंदिर में शादी कर ली।

Also Read -   बॉयफ्रेंड बनाने से नाराज घर वालों ने लड़की को मार डाला, फिर दूसरी बहन ने पहुँचा दिया जेल, फिर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here