एक बहू अपनी सास के सामने ही बॉलीवुड गाने पर धमाकेदार डांस करती नजर आती है और उसमें भी खास बात ये है कि सास उसे कुछ बोलती नहीं बल्कि उसे देखकर मुस्कुराने लगती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सास किचन में खाना बना रही होती है, जबकि बहू बाहर सैफ अली खान और जैकलीन फर्नांडीस के हॉट सॉन्ग ‘मुझे तो तेरी लत लग गई’ पर डांस करने लगती है।
वह न सिर्फ डांस अच्छा कर रही है बल्कि उसके मूव्स और एक्सप्रेशन्स भी कमाल के हैं। आपने सास-बहू के झगड़े वाले वीडियोज तो बहुत देखे होंगे, लेकिन सास के सामने बहू को यूं डांस करके शायद ही आपने कभी देखा होगा, पर कुछ भी कहिए, बहू ने डांस तो एकदम गजब का किया है।
बहू का धमाकेदार डांस वीडियो
इस शानदार डांस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Gulzar_sahab नाम की आईडी से शेयर किया गया है और मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा है, ‘ये है आज की जेनरेशन की सास बहू’. महज 29 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 12 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।