मुम्बई। ड्रेसिंग सेंस की वजह से सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन चुकीं उर्फी जावेद हमेशा ही सुर्खियो में रहती है। जब कभी भी उनकी तस्वीरें सामने आती हैं तो वो अपने लुक को लेकर चर्चा में आ जाती हैं।
उर्फी अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग को लेकर कुछ समय से दुबई में थीं, हालांकि अब वो भारत वापस आ चुकी हैं। उर्फी शनिवार को एयरपोर्ट पर नजर आईं हैं।
एयरपोर्ट पर उर्फी ने पैपराजी के कैमरों में एक से बढ़कर एक पोज दिए। हमेशा की तरह इस बार भी वो अजीब तरह की आउटफिट में दिखीं। इस दौरान उर्फी पिंक रंग की ब्रा के साथ अजीबोगरीब ढंग की पैंट पहने नजर आईं, साथ ही उन्होंने जैकेट भी ओवरले की हुई थी।
उर्फी जैकेट के कलर की ही शूज पहने नजर आईं। उन्होंने ब्लैक कलर की गॉगल्स भी लग रखी थी। इस आउटफिट में उर्फी काफी ग्लैमरस लगीं।