Urfi Javed: उर्फी जावेद फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। वो अपने हर लुक से तहलका मचाती आ रही हैं। कुछ समय पहले उर्फी जावेद ने गैलेक्सी से इंस्पायर होकर एक ऐसी ड्रेस बनाई थीं जिसमें वो पूरी कायनात समेटे दिख रही थीं। इस लुक को देखना वाला हर इंसाना हैरान रह गया था। कुछ लोग इस लुक की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इन्हें ट्रोल कर रहे थे। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक लुक वायरल हुआ था जिसमें उर्फी ने हद से ज्यादा रिवींलिंग ड्रेस पहन रखी थी. जिसके बाद एक महिला ने आकर उन्हें कपड़े से ढक दिया था।
वीडिया में ये हुआ
इस वीडियो में आप में आप देख सकते हैं कि उर्फी ने कितना बोल्ड और रिवीलिंग लुक रखा है। पहले वो खड़ी होकर पैपारीज के पोस्ट करती हैं और फिर उसके बाद एक महिला आकर उन्हें ढक देती है। आप ये न सोचें कि ये कोई अंजान महिला है बल्कि हम आपको बता दें कि उनकी टीम की एक मेंबर है जो उनके इस लुक का ख्याल रख रही है।