देश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया हैं। दरअसल, शहर के वीणा नगर इलाके में लगातार महिलाओं के कपड़े गायब होने और कपड़ों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं सामने आ रही थी।
जिसके बाद लोगों ने सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो उसमें जो देखा गया उसे देख सभी हैरान रह गए, यहां चेहरे पर एक युवक महिलाओं के कपड़े बांधकर भागता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद महिलाओं ने पुलिस को इस पूरे मामले की शिकायत की है।
कुछ ऐसा है पूरा मामला
क्षेत्र के रहवासियों ने बताया कि, पिछले कुछ दिनों से अज्ञात युवक घर के बाहर सुख रहे महिलाओं के कपड़ों को नुकसान पहुंचाता था। साथ ही वह इन कपड़ों को लेकर भी चले जाता था। शुरुआत में क्षेत्रवासियों को यह नुकसान किसी जानवर या बच्चे के द्वारा करने की आशंका हुई,
लेकिन एक बार किसी अन्य घर में किसी अन्य महिला के कपड़े पड़े हुए मिले, जिसके बाद जब रहवासियों ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो उसमें एक युवक महिलाओं के कपड़े चेहरे पर बांधकर भागता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद यह पूरा घटनाक्रम सामने आया।
रहवासियों ने दर्ज कराई शिकायत
यह पूरा घटनाक्रम सामने आने के बाद रहवासियों ने आपस में बातचीत कर इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत पुलिस को दी है जिसके बाद हीरानगर पुलिस ने लिखित शिकायत प्राप्त करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।