दिल्ली। सोशल मीडिया पर शादी ब्याह से जुड़े कई वीडियो सामने आते रहते है। इन वीडियो में कई बार नोक झोंक देखने को मिलता है तो कभी कुछ वीडियो विवादित भी होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा अपनी साली के साथ स्टेज में मस्ती करते हुए दिखाई दे रहा है।
सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन मैरिज चेयर पर बैठे हैं। आसपास मेहमान भी नजर आ रहे हैं कि तभी दुल्हन की बहन स्टेज पहुंची। उसके हाथ में रसगुल्ला है और जीजाजी को खिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाती है। दूल्हा कुछ सेकंड तक ऐसे ही बैठा रहता है। हालांकि जब उसके दोस्त इशारा करते हैं तो वो भी रसगुल्ला खाने का मन बना लेता है।
दूल्हा जानता है कि साली जरूर उसके साथ मजाक करेगी, इसलिए वो साली का हाथ पकड़कर रसगुल्ला खाने लगा। मगर बेचारे ने जैसे ही रसगुल्ला खाने के लिए हाथ पकड़ा, साली ने तगड़ा खेल कर दिया। वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा रसगुल्ला खा पाता, साली ने गोली की रफ्तार से मुंह नीचे किया और झपटकर रसगुल्ला खा लिया। इधर बेचारा दूल्हा बस सोचता रह गया। फ्रेम में ये एक ऐसा दृश्य जिसे देखकर पेट पकड़कर हंसेंगे।