Sonakshi Sinha: बॉलीवुड की दंबग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। कई बार वो ऐसे फोटो शेयर कर देती है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है। इसी बीच एक्ट्रेस की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जिसमें ब्राइडल लुक में नजर आ रही है। उनके इस फोटो से सोशल मीडिया पर कई तरह की बाते हो रही है। यूजर्स चौंक गए है और सवाल पूछने लगे हैं कि क्या सोनाक्षी सिन्हा शादी करने जा रही है।
वायरल हो रहे इस फोटो में सोनाक्षी सिन्हा दुल्हन की तरह सजी हुई दिख रही है और अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि ‘मुझे लगता है कि मैं बेहद साधारण दुल्हन बनूंगी। इस तरह के शो के लिए मुझे ऐसे पहनावे इतनी बार पहनने को मिलते हैं कि मैं अपनी शादी के लिए बहुत ही साधारण दिखना चाहूंगी।’ उनके इस पोस्ट में उनके बॉयफ्रेंड ने भी कमेंट किया है। ‘शादी पक्की हो गई? बताया भी नहीं?’
आपको बता दें कि इससे पहले भी सोनाक्षी सिन्हा की शादी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। जिसमें वो सलमान खान के साथ नजर आ रही थी। हालंकि उस फोटो को फोटो शॉप से एडिट किया गया था, लेकिन उनके इस फोटो से सोशल मीडिया पर हर तरह की अफवाहें चल रही थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में सोनाक्षी की फिल्म ‘डबल एक्सएल’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ हुमा कुरैशी भी मुख्य भूमिका में थीं। इसके अलावा सोनाक्षी ‘ककुड़ा’ में रितेश देशमुख और साकिब सलीम के साथ नजर आने वाली हैं।