शादी के मंच पर बूढ़ा दूल्हा देखते ही दुल्हन भड़क उठी और फिर दूल्हे के साथ साथ घरवालों और समाज को सौ-सौ ताने सुना डालें। घरवालों के लाख समझाने के बाद भी दुल्हन बूढ़े से शादी को राजी नहीं हुई और वरमाला तोड़ कर चलती बनी, वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो एक शादी समारोह का लग रहा है। जहाँ शादी के मंच पर एक दूल्हा बैठा है और बगल में लाल जोड़े में दुल्हन भड़की हुई नजर आ रही है। वीडियो के मुताबिक मंच पर बुड्ढा दूल्हा देखते ही दुल्हन भड़क उठी और शादी से साफ इनकार कर दिया।
रिश्तेदार समझाते रहे कि क्या हो गया कर लो शादी, लेकिन लड़की मानने को तैयार नहीं हुई और कहा- इससे शादी करके मुझे क्या मिलेगा? कुछ ही साल बाद ये चल बसेगा और मेरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। वीडियो में लाख चाहकर भी कोई दुल्हन को मना नहीं पाया और वो अपने फैसले पर अडिग रही।