दिल्ली। सहारा इंडिया (Sahara India) के सुब्रत रॉय (Subrata Roy) की परेशानियां दिनों दिन बढ़ती जा रही है।
नए मामले में SEBI ने कंपनी से करीब पौने 7 करोड़ रुपये वसूलने के लिए उनके बैंक एवं DEMAT खाते (DEMAT Account) कुर्क करने का आदेश दिया है।
यह कार्रवाई सेबी ने ऑप्शनली फुली कनवर्टीबल डिबेंचर (OFCD) जारी करने में नियमों से खिलवाड़ करने पर की है। सेबी ने कहा है कि ऑप्शनली फुली कनवर्टीबल डिबेंचर (Optionally Fully Convertible Debentures) जारी करने में बरती गई लापरवाही के चलते कंपनी (Company) के पांच लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई शुरू की गई है।
इन लोगों से छह करोड़ 42 लाख रुपये वसूले जाएंगे। कुर्की का आदेश सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन (अब Sahara Commodity Services Corporation), सुब्रत रॉय, अशोक रॉय चौधरी, रविशंकर दुबे और वंदना भार्गव के खिलाफ दिया गया है।