लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। वहीं, घने कोहरे के कारण विजिब्लिटी भी बेहद कम है, जिसके चलते रोजमर्रा के कामकाज में दिक्कत हो रही है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर का असर देखने को मिलने लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार अजमगढ़ जिला कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। जिले की सभी स्कूलें 22 दिसंबर व 23 दिसंबर को बंद रहेंगे। इस संबंध में जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अभी कुछ और दिन तक कोहरे का अटैक जारी रहेगा। आपको बता दें कि यूपी में शीतलहर को देखते हुए लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई जिलों के स्कूलों की टाइमिंग को बदल दिया गया है।