भारत के बिजनेस मैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने हाल ही में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। ऐसे में शनिवार को ईशा मुंबई वापस लौट आई हैं। अंबानी फैमिली ने एयरपोर्ट पर बेटी ईशा और अन्य सदस्यों का जोरदार वेलकम किया है। इस दौरान ईशा के जुड़वा बेटे और बेटी की पहली झलक भी सामने आई है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ईशा अंबानी अपने हसबैंड आनंद पीरामिल और फैमिली के साथ नजर आ रही हैं।
ऐसे में हर तरफ ये बज बन गया है कि आखिर मुकेश अंबानी के ये नाति-नातिन किस पर गए हैं।
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर ईशा अंबानी की घर वापसी और उनके जुड़वा बच्चों की ये क्यूट लेटेस्ट तस्वीरें काफी छा रही हैं।
बीते 19 नवंबर को ईशा ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, जिनके नाम कृष्णा आनंद पीरामल और आदिया आनंद पीरामल हैं।
पूरे एक महीने के अंतराल के बाद घर वापसी पर अंबानी फैमिली के जरिए ईशा, आनंद और बच्चों के वेलकम के लिए भव्य तैयारियां की गईं।
इन तस्वीरों से आप से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मां बनने के बाद घर लौटीं बेटी ईशा अंबानी और अपने नाति-नातिन का वेलकल मुकेश अंबानी ने किस तरह से किया है।