Viral Video: सोशल मीडिया में कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं जो हमे लोट पोट कर जाते हैं। इस वीडियो में एक व्यक्ति अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा होता हैं, तभी कुछ ऐसा होता हैं कि वह हसी का पात्र बन जाता हैं।
प्रेमिका का सामने खुली लुंगी
वायरल हो रहे वीडियो में हम देख सकते हम कि एक व्यक्ति अपने प्रेमिका से मिलने बस से जा रहा हैं। वह बस में चढ़ यात्रा कर ही रहा था तभी उसकी प्रेमिका एक स्टॉप पर दिखती हैं। जिसको देख वह तुरंक बस से उतरने की कोशिस करने लगता हैं। वह बस से उतर ही रहा होता हैं कि उसकी लुंगी बस के गेट में फस जाती हैं। जिसके कारण वह चलती बसे से उतरता हैं लेकिन उसकी लुंगी बस में ही जाती हैं। जिसके कारण वह सिर्फ अंडर गार्मेंट में अपनी प्रेमिका के सामने पहुंचता हैं।
वीडियो में देख सकते हैं कि लड़का इससे पहले प्रेमिका को कुछ बता पाता है, तुरंत कंडक्टर ने आवाज दी और उसे अपनी लुंगी ले जाने के लिए कहा। मजेदार है कि लड़का तुरंत लुंगी लेने के दौड़ा। मगर इससे प्रेमिका खासी नाराज हो गई और ऑटो रिक्शा में बैठकर जाने लगी। वीडियो में इसके बाद जो कुछ हुआ सबसे ज्यादा देखने लायक है। देख सकते हैं कि लड़का दौड़कर पहले अपनी लुंगी वापस लाया और फिर ऑटो रिक्शा में जाकर बैठा।