Gold Silver Price: सोने-चांदी की रिकॉर्ड बिक्री और अब कोरोना के पैर पसारने के बाद दोनों कीमती धातुओं की कीमत में तेजी देखी जा रही है। जानकारों को उम्मीद है आने वाले दिनों में सोना और ऊपर जाकर पुराने 56,200 रुपये के रिकॉर्ड को तोड़ेगा। इसके अलावा चांदी का रेट 80,000 रुपये प्रति किलो तक जाने की संभावना जताई जा रही है।
4176 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी
दिवाली के बाद 1 नवंबर से लेकर 30 दिसंबर तक (60 दिन) के रेट पर जी नजर डाले तो सोने में 4176 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की वेबसाइट पर दी गई। जानकारी के अनुसार सोना 1 नवंबर 2022 को 50691 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी में 1 नवंबर से लेकर 30 दिसंबर तक 9044 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है। 1 नवंबर को चांदी का भाव 59048 रुपये पर था, जो कि 30 दिसंबर को चढ़कर 68092 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया।
सोने-चांदी का ताजा रेट
30 दिसंबर को बंद हुए कारोबारी सत्र में 24 कैरेट गोल्ड चढ़कर 54867 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इसी सत्र में चांदी 68092 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। यदि आप दोनों कीमती धातुओं को खरीदने के लिए जाते हैं तो आपको 3 प्रतिशत जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से देना होगा। 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 54647 रुपये, 22 कैरेट 50258 रुपये और 18 कैरेट 41150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।