सोशल मीडिया मे एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है। जिसका नाम ‘पतली कमरिया’ इस गाने का क्रेज इतना था कि कई सितारों ने इसमें ठुमके लगाए थे।
सिर्फ फिल्मी कलाकार और सोशल मीडिया स्टार तक ये गाना सीमित नहीं रहा, इस पर कई स्कूल के छात्रों ने भी डांस किया। साथ ही पुलिस कांस्टेबल्स ने भी इस पर अपनी पर्फॉर्मेंस दी है। कांस्टेबल का डांस वीडियो इतना वायरल हुआ कि सस्पेंड होने की नौबत आ गई।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं तो एक महिला कांस्टेबल पतली कमरिया गाने पर नाचती दिखाई दी रही है। जिसमें दो महिला कांस्टेबल को बैठकर उसे चियर्स करते देख सकते हैं, जबकि चौथी महिला कैमरे के पीछे है, जो इस वायरल वीडियो को रिकाॅर्ड कर रही है।
यह डांस वीडियो करीब एक हफ्ते पुराना है। महिला पुलिसकर्मियों का डांस करते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इसकी भनक हाल ही में गाजियाबाद से तबादला कर अयोध्या पहुंचे एसएसपी मुनिराज को हुई। एसएसपी ने 15 दिसंबर को अतिरिक्त एसपी (सुरक्षा) पंकज पांडे की दायर एक जांच रिपोर्ट के आधार पर कांस्टेबल कविता पटेल, कामिनी कुशवाहा, कशिश साहनी और संध्या सिंह के निलंबन का आदेश दिया।