टेच डेस्क। यूजर्स को कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है। वहीं, इस प्लान में भी 2GB डाटा खत्म होने के बाद स्पीड 40 केबीपीएस हो जाती है।
BSNL 151 रुपये का प्लान
200 रुपये से कम वाले प्लान की लिस्ट में एक 151 रुपये का प्लान भी काफी सेल हुआ है। इस प्लान में यूजर्स को 40 जीबी डाटा मिलता है, यह प्लान खासतौर पर work-from-home यूजर्स के लिए लाया गया है। प्लान की वैलिडिटी पूरे 28 दिनों की होती है, जिसमें यूजर्स को ZING सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दिया जाता है।
BSNL 198 रुपये का प्लान
इस लिस्ट में सबसे महंगा प्लान है 198 रुपये बीएसएनएल प्लान, इस प्लान में यूजर्स को 2GB डाटा पूरे 40 दिनों के लिए मिलता है। यह प्लान लोकधुन कंटेंट और चैलेंज एरीना मोबाइल गेमिंग सर्विस के साथ उपयोग किया जा सकता है। वहीं, प्लान के 2GB डाटा खत्म होने के बाद केवल 40 केबीपीएस की स्पीड दी जाती है।