दिल्ली। कंपनी ने 18 दिसंबर के लिए अपने सभी एक्सपीरियंस सेंटर में ‘ओला हाइपर संडे’ ऑफर की घोषणा की है। इस ओला हाइपर संडे में S1 प्रो पर 14,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठाया जा सकता है।
ओला हाइपर संडे ऑफर
ओला S1 प्रो पर 10,000 रुपये की छूट के अलावा कंपनी अब ग्राहकों को एस1 प्रो और एस1 इलेक्ट्रिक-स्कूटर खरीदने पर क्रमशः 4,000 रुपये और 2,000 रुपये का एक्स्ट्रा कैशबैक दे रही है। ये ऑफर रविवार, 18 दिसंबर, 2022 को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक भारत के सभी ओला एक्सपीरियंस सेंटर पर मिलेगा।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर: रेंज और कीमत
ओला इलेक्ट्रिक के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में एस1 एयर, एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर क्रमशः 101, 141 और 181 किमी प्रति चार्ज तक का रेंज देते हैं। कीमत की बात करें तो Ola S1 Air, S1 और S1 Pro की एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 84,999 रुपये, 99,999 रुपये और 1.30 लाख रुपये है।
ओला इलेक्ट्रिक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल ने कहा इस मौके पर कहा कि, “ओला स्कूटर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स है और हमारा मानना है कि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। ओला एक्सपीरियंस सेंटर्स ने हमारी बिक्री को बढ़ावा दिया है और कई बाजारों-क्षेत्रों में ग्राहकों तक आसानी से पहुंच प्रदान की है।