लखनऊ: उत्तर प्रदेश मे मदरसों का जो सर्वे करवाया गया है, उसमे बड़ी तादाद मे गैर मान्यता प्राप्त मदरसे पाए गए है। लगभग 8000 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे सामने आये है।
इनमे 16 हजार से अधिक छात्र तालीम लेते है। सर्वेक्षण पूरा होने के बाद अब मदरसा संचालक योगी सरकार के किसी एक्शन को लेकर परेशान नजर आ रहे है।
यूपी मे इसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। अब इस बीच अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने इसे लेकर बयान दिया है। दानिश अंसारी ने कहा है कि अभी गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर कोई एक्शन नही लिया जाएगा। योगी कैबिनेट के मंत्री ने कहा कि सर्वे को लेकर भ्रम फैलाए जा रहे है, लेकिन यह सब मदरसों की बेहतरी के लिए किया गया है। अयोध्या पहुंचे दानिश आज़ाद अंसारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि राज्य सरकार सबके विकास के लिए काम कर रही है और धरातल पर हो रहे विकास कार्यों का असर भी स्पष्ट नजर आ रहा है।
मंत्री ने आगे कहा कि विश्वास और विश्वास योगी सरकार की पहचान है। मदरसों के सर्वे के संबंध मे अंसारी ने कहा कि अभी सर्वे रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी एकत्र नही हुई है। इसलिए फिलहाल कोई कार्रवाई नही होगी। एक बार रिपोर्ट सरकार के पास आ जाए, उसके बाद ही सरकार किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी।