भोपाल। महिलाओं के साथ हिंसा के मामले बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। यहां रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी ही बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया। पिता ने गर्दन पर कई वार किए साथ ही हाथ की उंगलियां भी काट दी।
बता दें कि आरोपी का नाम योगेंद्र शर्मा है जो कि पंडिताई करता है। जानकारी के मुताबिक शराब के नशे के चलते पति-पत्नी में अकसर विवाद होता था। जिसके चलते पति-पत्नी अलग-अलग रहते थे। लेकिन पिता बेटी को अपने साथ रखना चाहता था।
पिता अपनी बेटी के साथ मिलकर पत्नी पर हमला करना चाहता था। लेकिन जब पत्नी नहीं मिली तो पिता ने अपनी 14 साल की बेटी पर ही हमला बोल दिया। कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी पर बेरहमी से जानलेवा हमला किया। मामला थाना निशातपुरा का बताया जा रहा है।