मुंबई। अभिनेत्री रोजलिन खान को कैंसर हो गया है। अभिनेत्री ने ये खबर सोशल मीडिया पर शेयर की है। रोजलिन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमे वह अस्पताल के बेड पर लेती हुई नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने लिखा कि ‘मुश्किल लोगों की जिंदगी आसान नहीं होती है, ये कहीं पढ़ा था..।’
रोजलिन ने कहा कि अब मैं जान गई हूं कि ये मेरे जैसे लोगों के लिए है। ईश्वर सबसे मुश्किल लड़ाई सबसे मजबूत सिपाही को ही देता है। उन्होंने आगे लिखा कि ये मेरी जिंदगी का एक चैप्टर हो सकता है, इसकी मैं उम्मीद करती हूं। अभिनेत्री की मानें तो उन्हें “गर्दन और पीठ में तेज दर्द के अलावा कोई और लक्षण नहीं थे।”
बकौल रोजलिन- मैं इन्हें जिमनास्टिक से होने वाला दर्द समझती थी। मालूम हो कि रोजलिन साल 2015 में एक फोटोशूट की वजह से काफी चर्चा में आई थीं। अमेरिकी संस्था ‘पेटा’ के लिए उन्होंने एक खूनी फोटोशूट कराया था।